Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Sep, 2025 10:21 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में स्थित जंगल धूषण के भट्ठा कॉलोनी में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है। कमरे में मिले सुसाइड नोट ने हर किसी को भावुक कर दिया है, जिसमें युवक ने अपनी मां से माफी मांगते...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में स्थित जंगल धूषण के भट्ठा कॉलोनी में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है। कमरे में मिले सुसाइड नोट ने हर किसी को भावुक कर दिया है, जिसमें युवक ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा, “माफ करना मां, इस जन्म में कुछ नहीं कर पाया... अगले जन्म में तुम्हारे सारे सपने पूरे करूंगा।”
4-5 दिन पहले हुई आत्महत्या, बदबू से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, युवक की मौत 4-5 दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन मकान से उठ रही तेज़ दुर्गंध के चलते मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर देखा कि युवक फंदे से झूल रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मंदिरों में करता था पूजा-पाठ, साथ रहते थे चार अन्य युवक
मृतक की पहचान उदय त्रिपाठी के रूप में हुई है। वह गोरखपुर में किराए पर रहकर मंदिरों और घरों में पूजा-पाठ कराता था। उसके साथ चार अन्य युवक भी रहते थे, जो पूजा के कार्य में उसके सहयोगी बताए जा रहे हैं। पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल नंबर भी मिला है, जिस पर संपर्क करने पर युवक की मौसी का पता चला, जो मुंबई में रहती हैं। परिवार के अन्य सदस्य – मां, बहन और भाई – भी वहीं रहते हैं।
सुसाइड नोट में छलका दर्द
युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, "मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं कर पाया... हर दिन टूटता चला गया... अब मेरी बारी थी आपको संभालने की, लेकिन मैं असफल रहा। इस जन्म में कुछ न कर सका, अगले जन्म में आप ही की कोख से जन्म लेकर सारे सपने पूरे करूंगा।" इस मार्मिक सुसाइड नोट ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को भी भावुक कर दिया।
स्थानीय लोगों को युवक की गतिविधियां लगी थीं संदिग्ध
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक के पास एक कार और चार बाइक थीं, जिन पर नंबर प्लेट नहीं थी। इस पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
मुंबई से गोरखपुर पहुंच रहा है परिवार
जैसे ही परिजनों को युवक की मौत की जानकारी मिली, परिवार मुंबई से गोरखपुर के लिए रवाना हो गया है। पुलिस का मानना है कि प्राथमिक तौर पर यह आत्महत्या आर्थिक तंगी और अवसाद के चलते की गई प्रतीत होती है, लेकिन युवक के साथियों की भूमिका और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।