Edited By Imran,Updated: 14 Dec, 2024 01:05 PM
संभल जिले में SP से सांसद बर्क के मोहल्ले में शिव मंदिर मिला है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर कई साल पुराना है और यह 1978 के बाद से बंद था। फिलहाल प्रशासन ने इसे खोलकर साफ-सफाई कराने का काम किया है।
Breaking News: संभल जिले में SP से सांसद बर्क के मोहल्ले में शिव मंदिर मिला है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर कई साल पुराना है और यह 1978 के बाद से बंद था। फिलहाल प्रशासन ने इसे खोलकर साफ-सफाई कराने का काम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, संभल का यह वहीं इलाका है जहां हिंसा हुई थी। खबरों के मुताबिक पहले यहां हिंदू रहते थे उनके पलायन के बाद से यह मंदिर बंद था। मंदिर के ठीक सामने एक कुंआ भी मिला है।
पहले यहां हिंदुओं की थी आबादी
मंदिर को लेकर नगर हिन्दू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तौगी का कहना है कि पहले यहां पर हिंदू की आबादी ज्यादा थी लेकिन 1978 के सांप्रदायिक दंगे के दौरान कई हिंदू घरों में आग लगा दी गई। डर के चलते हिंदू परिवारों ने यहां से पलायन कर दिया और हिंदू आबादी वाले इलाके में बस गए। विष्णु सरन ने बताया कि पहले इस मंदिर में भजन कीर्तन हुआ करते थे, मंदिर के बराबर में ही एक कुआं है। जिसको अकील अहमद ने पाट दिया। मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया है।