संभल में सांसद बर्क के मोहल्ले में मिला पुराना शिव मंदिर, 1978 के बाद से बंद था...अब कराई गई साफ-सफाई

Edited By Imran,Updated: 14 Dec, 2024 01:05 PM

shiv temple found in mp burke s locality was closed since 1978

संभल जिले में SP से सांसद बर्क के मोहल्ले में शिव मंदिर मिला है।  बताया जा रहा है कि यह मंदिर कई साल पुराना है और यह 1978 के बाद से बंद था। फिलहाल प्रशासन ने इसे खोलकर साफ-सफाई कराने का काम किया है।

Breaking News: संभल जिले में SP से सांसद बर्क के मोहल्ले में शिव मंदिर मिला है।  बताया जा रहा है कि यह मंदिर कई साल पुराना है और यह 1978 के बाद से बंद था। फिलहाल प्रशासन ने इसे खोलकर साफ-सफाई कराने का काम किया है। 
PunjabKesari
मिली जानकारी के अनुसार, संभल का यह वहीं इलाका है जहां हिंसा हुई थी। खबरों के मुताबिक पहले यहां हिंदू रहते थे उनके पलायन के बाद से यह मंदिर बंद था। मंदिर के ठीक सामने एक कुंआ भी मिला है। 
PunjabKesari

पहले यहां हिंदुओं की थी आबादी 

मंदिर को लेकर नगर हिन्दू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तौगी का कहना है कि पहले यहां पर हिंदू की आबादी  ज्यादा थी लेकिन 1978 के सांप्रदायिक दंगे के दौरान कई हिंदू घरों में आग लगा दी गई। डर के चलते हिंदू परिवारों ने यहां से पलायन कर दिया और हिंदू आबादी वाले इलाके में बस गए। विष्णु सरन ने बताया कि पहले इस मंदिर में भजन कीर्तन हुआ करते थे,  मंदिर के बराबर में ही एक कुआं है। जिसको अकील अहमद ने पाट दिया। मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!