Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Jun, 2023 02:42 PM

Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापारी से 50 किलो चांदी की लूट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के ही जनपद शामली में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर काम कर रहे दो नटवरलाल ....
(पंकज मलिक) Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापारी से 50 किलो चांदी की लूट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के ही जनपद शामली में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर काम कर रहे दो नटवरलाल सामने आए हैं। जिन्होंने ठगी गैंग के साथ मिलकर एक पीड़ित से ढाई लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे डाला। जब मामला खुलता हुआ दिखाई दिया तो दोनों पुलिसकर्मी फरार हो गए। फिलहाल शामली एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है और दोनों को निलंबित कर दिया है। वहीं ठगी गैंग के 2 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
जांच में मामले का खुलासा होने पर पुलिस के उड़े होश
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद शामली का है। जहां पर कांधला थाना क्षेत्र के रहने वाले शुभम नाम के व्यक्ति ने थाना बाबरी पर एक अभियोग पंजीकृत कराया था। जहां पर उसने सूचना देते हुए बताया था कि उसके साथ पढ़ने वाले उसके एक साथी ने उसे 2 दिन में पैसा डबल करने के बारे में बताया और उसे पैसा डबल करने का झांसा देकर पहले उससे 1.70 हज़ार रुपए और उसके बाद 80 हज़ार रुपए लिए। उसने बताया कि उससे कुल 2.5 लाख रुपए ले लिए और उसे बाबरी थाना क्षेत्र में मारपीट कर भगा दिया। जिसके बाद उसने डायल 112 पर अपने साथ लूट होने की सूचना दी। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो परत दर परत मामला खुलता चला गया और जब पूरा मामला खुला तो खुद पुलिस के ही होश उड़ गए।
पुलिसिया जांच में सामने आया कि 2 पुलिसकर्मी हैं ठगी गैंग के साथी
बताया जा रहा है कि पुलिसिया जांच में सामने आया कि 2 पुलिसकर्मी भी ठगी गैंग के साथी हैं जोकि बाबरी थाने पर ही तैनात हैं। जिसके बाद एसपी शामली अभिषेक कुमार ने ठगी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों जावेद उर्फ सरफराज व जतिन को गिरफ्तार कर लिया जबकि, दोनों नटवरलाल सिपाही अभी फरार हैं। वहीं एसपी शामली ने पूरी घटना में संलिप्त दोनों सिपाही मयन व प्रवेश दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा दोनों के विरुद्ध विवेचनात्मक एवं विभागीय कार्रवाई प्रचलित कर दी है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से दोनों पुलिसकर्मी हैं फरार
आपको बता दें कि शामली में यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब पुलिस विभाग में नटवरलाल पकड़े गए हो। इससे पहले भी एक मामला हुआ था जिसमें थाना आदर्श मंडी क्षेत्र से ट्रक लूट के मामले में एक सिपाही जेल गया था। शामली पुलिस पर सवाल यह भी उठता है कि आखिर दोनों नटवरलाल सिपाही आखिर पुलिस को चकमा देकर फरार कैसे हो गए और अगर दोनों सिपाही फरार हो गए हैं तो अब देखने वाली बात यह भी होगी कि शामली पुलिस आखिर दोनों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है। पकड़े गए ठगों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग मिलकर लोगों से पैसे लेकर उन्हें डबल करने का लालच देते थे और लोगों को पैसा लेकर किसी सुनसान जगह बुलाते थे तथा पैसे लेने के बाद पुलिस को बुला लेते थे पुलिस को देख कर वह लोग भाग जाते थे।