Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jul, 2023 01:04 PM

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दलित युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने और उसके भतीजे की दुकान से 13 हजार रुपये लूटने के आरोप में एक चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दलित युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने और उसके भतीजे की दुकान से 13 हजार रुपये लूटने के आरोप में एक चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः बाढ़ में पुलिस और NDRF की टीम बनी लोगों के लिए मसीहा, घर में फंसी 100 वर्षीय महिला को परिवार के समेत किया रेस्क्यू
जानिए क्या है पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रोशनगंज निवासी ताराचंद्र की दुकान वजीरगंज वाल्मीकि बस्ती में सूअर के मीट की दुकान है। कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि वाल्मीकि समाज में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार दसवां संस्कार में सूअर के मीट का चलन है। मेहमानशाह मोहल्ला निवासी मृतक राजेश के परिवार में सूअर का मीट देना था। पीड़ित के चाचा नंदकुमार मृतक परिवार को मीट पहुंचाने के लिए रविवार सुबह भतीजे की दुकान पर गए थे। तभी वहां पर पीछे से पाकड़ चौकी की पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिसकर्मियों ने युवक से लूटे 13 हजार रुपयेः पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में मांस की दुकान संचालित करने वाले नंदकुमार को पाकड़ चौकी में तैनात सिपाही ऋषिपाल अत्री और सुमित सैनी मंगलवार को खुले में मांस बेचने के आरोप में पकड़कर ले गए। अत्री और सैनी पर नंदकुमार को चौकी ले जा कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने और उसे 20 हजार रुपये लेकर छोड़ने का आरोप है। उनके अनुसार, यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने नंदकुमार के भतीजे की दुकान में रखे 13 हजार रुपये भी लूट लिये।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी दोस्त से शादी करने वाली अंजू की बेटी का छलका दर्द, बोलीं- पापा को धोखा दिया.... मां का चेहरा नहीं देखूंगी
पुलिसकर्मियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाईः अशोक कुमार मीणा
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल से जांच करने के लिए कहा। जांच में पाकड़ चौकी प्रभारी दिनेशचंद्र, सिपाही ऋषिपाल अत्री तथा सुमित सैनी को दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तीनों को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मीणा ने कहा कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और फरियादियों की बात ना सुनने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।