पाकिस्तानी दोस्त से शादी करने वाली अंजू की बेटी का छलका दर्द, बोलीं- पापा को धोखा दिया.... मां का चेहरा नहीं देखूंगी

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jul, 2023 12:57 PM

anju s daughter who married a pakistani friend

Pakistan Anju भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंचने और मंगलवार को वहां अपने फेसबुक मित्र नसरुल्ला से शादी करने की खबर के बाद अंजू के ससुराल और मायके के लोगों में काफी गुस्सा है। अंजू की 12 वर्षीय बेटी ने मीडिया से...

बलिया/ ग्वालियर: भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंचने और मंगलवार को वहां अपने फेसबुक मित्र नसरुल्ला से शादी करने की खबर के बाद अंजू के ससुराल और मायके के लोगों में काफी गुस्सा है। अंजू की 12 वर्षीय बेटी ने मीडिया से बातचीत करते  हुए कहा कि माँ ने पापा को धोखा देकर पाकिस्तान में अपने प्रेमी के साथ शादी की है। अब हम उसके भारत आने पर मुंह भी देखना भी पसंद नहीं करेंगे।  वहीं महिला के पिता ने गया प्रसाद थॉमस ने कहा, ‘‘ उसने (अंजू) अपने दो बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। जिस तरह से वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर भागी....(उससे लगता है कि) उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा। अगर उसे ऐसा करना था तो पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था।वह अब हमारे लिए (जीवित) नहीं है।'' जब उनसे पूछा गया कि क्या उसने (अंजू) इस्लाम अपना लिया है तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

अंजू के पिता बोले- "मैं प्रार्थना करता हूं...उसे वहीं मरने दिया जाए
 थॉमस ने कहा, ‘‘ उसके बच्चों, उसके पति का क्या होगा? उसके बच्चों, 13 साल की लड़की और पांच साल के लड़के की देखभाल कौन करेगा? उसने अपने बच्चों और पति का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा.... हमें ही करना होगा।'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह उसे वापस लाने के लिए भारत सरकार से अपील करेंगे, थॉमस ने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं...उसे वहीं मरने दिया जाए।" थॉमस ने यह भी कहा कि अंजू उनसे बात नहीं करती थी और केवल अपनी मां से बात करती थी। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि उसे पासपोर्ट कैसे मिला, उसे वीजा कब मिला।'' सोमवार को थॉमस ने अपनी बेटी को मानसिक रूप से विक्षिप्त और सनकी बताया था। इससे पहले दिन में, एक रिपोर्ट में कहा गया कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद पाकिस्तान में अपने फेसबुक दोस्त से शादी की और अब उसका नया नाम फातिमा है। अंजू खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह के घर पर रह रही है।

PunjabKesari
 

अंजू ने इस्लाम धर्म अपना कर रचाई शादी
पाकिस्तान आई दो बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मंगलवार को अपने दोस्त से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है। अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही थी। दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे। इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई। अपर दीर जिले के मोहर्रर सिटी थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने बताया, ‘‘नसरुल्ला और अंजू की शादी आज संपन्न हुई और उसके इस्लाम अपनाने के बाद विधिवत निकाह हुआ।'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नसरुल्ला के परिवार के सदस्यों, पुलिस कर्मियों और वकीलों की मौजूदगी में अपर दीर की अदालत में पेश हुए। मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्ला के निकाह की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद भारतीय महिला का नाम फातिमा रखा गया है।

PunjabKesari

अंजू बोली- मैं पाकिस्तान में शादी करके खुश
 खबर के मुताबिक, दोनों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है। इससे पहले, सोमवार को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग गए। पर्यटन स्थलों की यात्रा की तस्वीरों में अंजू और नसरुल्ला हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आये। ‘जियो न्यूज' की मंगलवार की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती है कि वह पाकिस्तान में ‘‘सुरक्षित महसूस करती है।'' अंजू ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं। यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई। मैं यहां सुरक्षित हूं।'' अंजू ने कहा, ‘‘मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें।'' अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं। उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।

PunjabKesari

अंजू के पास केवल 30 दिन का वीजा
अंजू वाघा-अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान आई। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए एक आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल अपर दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है। नसरुल्ला शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं और पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं। नसरुल्ला ने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा था कि उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई कोण नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, भारतीय महिला के यात्रा दस्तावेज सही पाए गए हैं और उसे नसरुल्ला के साथ रहने की अनुमति दी गई है।


अपर दीर के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुश्ताक खान ने सोमवार को कहा था, ‘‘वह एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान आई है और उसके सभी दस्तावेज वैध हैं।'' खान ने कहा, ‘‘अंजू प्यार के खातिर नयी दिल्ली से पाकिस्तान आई है और यहां खुशी से रह रही है।'' अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में पत्रकारों को बताया कि उनकी पत्नी बृहस्पतिवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन बाद में परिवार को जानकारी मिली कि वह पाकिस्तान में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजू जल्द घर लौट आएगी। अंजू की तरह का ही मामला सीमा गुलाम हैदर का है। चार बच्चों की मां एवं पाकिस्तानी नागरिक सीमा सचिन मीणा के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई। सीमा की सचिन से दोस्ती 2019 में पबजी के जरिये हुई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय सीमा 22 वर्षीय सचिन के साथ दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है, जहां सचिन किराने की एक दुकान चलाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!