Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jul, 2023 11:58 AM

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में हिंडन नदी में आई बाढ़ की वजह से ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में बुरे हालात हैं। हिंडन के आसपास के गांवों से लगातार लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर भिजवाया जा रहा है। जिसमें पुलिस और एनडीआरएफ की टीम कड़ी...
Noida News (गौरव गौर): उत्तर प्रदेश के नोएडा में हिंडन नदी में आई बाढ़ की वजह से ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में बुरे हालात हैं। हिंडन के आसपास के गांवों से लगातार लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर भिजवाया जा रहा है। जिसमें पुलिस और एनडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। इसी कड़ी में बाढ़ में फंसी एक 100 वर्षीय महिला और उसके परिवार का बिसरख पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया।

बता दें कि बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि 100 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ बाढ़ की वजह से घर में फंसी हुई है। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम और बिसरख थाना पुलिस वोट लेकर रात में ही उस घर तक पहुंच गए। जिसके बाद यूसुफपुर चक शाहबेरी गांव में जाकर उस घर में जाकर देखा तो तीन लोग बाढ़ की वजह से घर में फंसे हुए थे।

बुजुर्ग महिला ने किया पुलिस का धन्यवाद
इस दौरान एनडीआरएफ की टीम और पुलिस ने अजब देवी (100), प्रशांत (77) और 35 वर्षीय एक महिला को घर से बाहर निकाला और बोट की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रेस्क्यू किए जाने के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि वह यहां से बाहर निकल पाएंगे।

हिंडन का जलस्तर बढ़ने से इलाके में आई बाढ़
गौरतलब है कि हिंडन का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और उसकी वजह से डूब क्षेत्र में पड़ने वाली कॉलोनी और आसपास के गांवों में जलभराव हो गया है। पुलिस कई दिनों से लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। गौरतलब है कि अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है ।अब पानी ज्यादा होने की वजह से बोट के माध्यम से लोगों को तलाश किया जा रहा है और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।