Edited By Ramkesh,Updated: 12 May, 2025 01:28 PM

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया। बताया जा रहा है कि मरने वालो में महिला और उसका पति सहित 2 बच्चियां शामिल है। पुलिस को...
उन्नाव, (राहुल पटेल): उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया। बताया जा रहा है कि मरने वालो में महिला और उसका पति सहित 2 बच्चियां शामिल है। पुलिस को आशंका है कि पति ने इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जबकि मां और दो बेटियां का शव नीचे पड़ा हुआ था।

घटना की जानकरी देते पुलिस के अधिकारी
4 लोगों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा
आप को बता दें कि घटना उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक गांव का है जहां एक ही घर में 4 लोगों मृत अवस्था में पाए गए हैं। घटना की जानकारी होने पर लोगों पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़
घटना के दौरान रिश्तेदारी में गये थे अन्य परिवार
एसपी दीपक भूकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि साहबखेड़ा गांव का रहने वाला अमित यादव अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ रहता था। रविवार को अमित अपनी पत्नी गीता को उसके मायके से लेकर गांव आया था, जबकि परिजन रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे। देर रात पति-पत्नी और दोनों बच्चियां अकेले थे। सोमवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से अंदर झांका तो अमित का शव फांसी पर लटका हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बेटियों के शव नीचे पड़े थे।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि मौके पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। आशंका है कि अमित ने पहले अपनी दोनों बेटियों खुशी (6 साल) और निधि (9 साल) की गला घोंटकर या तकिया से मुंह दबाकर हत्या की, फिर पत्नी गीता की भी हत्या कर दी। इसके बाद अमित ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी साक्ष आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।