Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2025 02:47 PM

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक विवाह समारोह में गई 6 साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय...
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक विवाह समारोह में गई 6 साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय बच्ची सोमवार रात अपने ताऊ की बेटी की शादी में आई थी जिसके बाद वह लापता हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों के काफी तलाशने के बाद वह खेतों की तरफ से आती दिखी और उसकी हालत ठीक नहीं थी। द्विवेदी ने बताया कि बच्ची ने परिजन को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, लेकिन वह आरोपी का नाम नहीं बता सकी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है।
अवैध संबंध के चलते एक की हत्या
उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया गांव के पास एक युवक ने अवैध संबंध के चलते आशिक की हत्या कर दी जबकि अपनी पत्नी को गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिजवान (35) अपनी पत्नी माजिया (30) संग जयपुरिया स्कूल के निकट किराए के मकान में रहता था। बीती देर रात उसने अपनी पत्नी को उसके आंशिक सर्वेश (36) के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख दिया और आवेश में आकर पत्नी माजिया और सर्वेश पर गंडासे से प्रहार कर दिया। इस घटना में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल महिला का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।