Edited By Imran,Updated: 05 Jan, 2025 02:25 PM
अभी तक महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बरेली में दावा किया कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ के 54 बीघा की जमीन पर हो रहा है।
प्रयागराज: अभी तक महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बरेली में दावा किया कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ के 54 बीघा की जमीन पर हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हमने कोई आपत्ति नहीं की। दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात कर रहे हैं। उनको भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए।
मुसलमानों ने हमेश बड़ा दिल दिखाया
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यह भी कहा है कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है। उसके सबूत खूब मिलेंगे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में बाबाओं और अखाड़ा परिषद के द्वारा कुंभ में मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही जा रही है। खुद प्रयागराज के एक मुसलमान सरताज ने जानकारी दी कि जिस जमीन पर तंबू और मेला है वो वक्फ की जमीन है। जबकि मुसलमानों की दरियादिली देखिए कि उन्होंने टेंट और सड़क बनाने के लिए किसी को नहीं रोका, न ही आपत्ति दर्ज कराई।