Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Jun, 2023 01:45 PM

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल, सेक्स रैकेट की शिकायत मिलने पर हजरतगंज पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ये सेक्स रैकेट...
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल, सेक्स रैकेट की शिकायत मिलने पर हजरतगंज पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ये सेक्स रैकेट चला रहे थे। वहीं, सेक्स रैकेट संचालक को जब पुलिस की रेड पड़ने की भनक मिली तो उसने घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज डिलीट करवा दी। अब पुलिस इस पूरे डाटा को रिकवर कराने की कोशिश में जुटी है।

पुलिस ने ये 4 आरोपी किए गिरफ्तार
बता दें कि हजरतगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट चलाने वाले अयोध्या रायगंज कॉलोनी निवासी सुधांशू उर्फ वीरू, गोंडा के सरवान निवासी दीपू द्विवेदी, लखनऊ लालबाग खंडारी बाजार निवासी रोहित गुप्ता और सीतापुर के संधना उस्मैनगंज निवासी सिद्दू उर्फ सिद्ध प्रकाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी को अपने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की और डीवीआर को कब्जे में लेकर डाटा रिकवर करा रही है।
यह भी पढ़ेंः यूपी में अपराधी बेखौफ: स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने प्रधान को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

एक युवती ने कराया था मुकदमा दर्ज
इस सेक्स रैकेट और इसे चलाने वालों की जानकारी पुलिस को एक लड़की ने दी थी। युवती ने लोगों के खिलाफ पुलिस में एक मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि इन लोगों ने उसको अपने जाल में फंसाकर सेक्स रैकेट में काम करवाया। युवती की शिकायत के बाद मामले की विवेचना एसीपी हजरतगंज अरविन्द कुमार वर्मा कर रहे थे। उन्होंने जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपियों की धरपकड़ की। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के पर्याप्त साक्ष्य पाए गये। साथ ही यह भी पाया गया कि इस गिरोह से कई और लोग भी जुड़े है। जिनकी जानकारी निकाली जा रही है।