IAS की तैयारी कर रही युवती ने दी जान, 4 दिन तक कमरे में सड़ती रही लाश- जानिए युवती ने क्यों उठाया खौफनक कदम

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Apr, 2025 02:12 PM

a girl preparing for ias committed suicide her body kept rotting

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां पर IAS की तैयारी कर रही रिटायर्ड DGM की बेटी ने आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट लिखा उसके बाद फंदे से लटक कर जान दे दी। 4 दिन तक लाश सड़ती रही। घर से बदबू आने पर...

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां पर IAS की तैयारी कर रही रिटायर्ड DGM की बेटी ने आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट लिखा उसके बाद फंदे से लटक कर जान दे दी। 4 दिन तक लाश सड़ती रही। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।

शव के पास मिला सुसाइड नोट 
मौके पर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी फिर परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक सुसइड नोट बरामद किया है। युवती ने लिखा मेरी जिंदगी नॉर्मल है। मैंने अपनी जिंदगी में कुछ खास नहीं किया। मैं नौकरी के लिए अयोग्य हूं। मैं अपनी मर्जी से फांसी लगा रही हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

सलेक्शन ना होने से युवती थी आहत
आप को बता दें कि 4 दिन पहले यूपीएससी का रिजल्ट आया था। युवती ने परीक्षा में चार बार बैठ चुकी थी, लेकिन उसका सलेक्शन नहीं हो सका, जिससे आहत होकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया। युवती मामला गंगानगर थाना क्षेत्र के ग्रेटर गंगा कॉलोनी में रहती थी। घटना के समय परिवार महोबा गया था।

घटना के दौरान युवती थी घर में अकेली
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रियंका मूलरूप से महोबा की रहने वाली हैं उसने पिता कांता प्रसाद शुक्ला BSNL के DGM पद से रिटायर्ड हैं। बेटी प्रियंका (40) के साथ ग्रेटर गंगा कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। पड़ोसियों ने बताया कि 12 अप्रैल को कांता प्रसाद और उनकी पत्नी महोबा चले गए थे। उनकी बेटी प्रियंका घर में अकेली थी।

शव से बदबू आने पर पड़ोसियों को हुई जानकारी
पड़ोसी ने बताया कि प्रियंका को 2-3 दिनों से हमने नहीं देखा था। शुक्रवार शाम को सब्जी लेने जा रहा था कि अचानक कांता प्रसाद के घर से बदबू आई। उसके बाद बाहर से अवाज लगाई लेकिन अन्दर से किसी तरक की आवाज नहीं। उसके बाद उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई। आनन- फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को निकला। पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!