Edited By Imran,Updated: 30 Sep, 2025 02:01 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और पुलिस आमने-सामने आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुमन और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होती हुई साफ दिखाई दे रही है।
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और पुलिस आमने-सामने आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुमन और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होती हुई साफ दिखाई दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सांसद रामजीलाल सुमन अपने समर्थकों के साथ खंदौली क्षेत्र के बिजौली गांव जा रहे थे। कुछ दिनों पहले इस गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। सांसद का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। इसी को लेकर सांसद और पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई।

वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सांसद सुमन को अपने समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों से बहस करते और धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सांसद के घर के बाहर का है।

सियासी रंग चढ़ा मामला
सांसद सुमन का कहना है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा और केवल एक पक्ष पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद से इलाके में सियासी हलचल तेज हो गई है और वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।