इटावा में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: लिफ्ट मांगने के जरिए राहगीरों को बनाते थे शिकार, जानिए कैसे आए पुलिस के जाल में

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Nov, 2024 05:37 PM

robbery gang exposed in etawah they used to target passersby by asking for lift

उत्तर प्रदेश के इटावा में दो अलग-अलग थानों की पुलिस के द्वारा तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों से लिफ्ट मांग कर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे।

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में दो अलग-अलग थानों की पुलिस के द्वारा तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों से लिफ्ट मांग कर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे।
PunjabKesari
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली सफलता
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश पर जनपद में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही कुछ जिले में दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने करके दिखाया है जहां पर अभियान चलाते समय तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया जो कि लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे। बताते चलें कि थाना फ्रेण्डस कालोनी और थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पचावली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना मिलती है कि 3 व्यक्ति लोकासाई नहर पुल के पास बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलती ही पुलिस लोकासाई नहर पुल के पास पहुंचती है जहां से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाता है।
PunjabKesari
पकड़े गए लुटेरों ने कबूला अपना जुर्म
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण एवं 15,500/- रुपये नकद बरामद किये गये। बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनों एवं हमारे अन्य साथियों ने मिलकर थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 23 अक्टूबर को एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर बैठकर उसकी जेब से 40,000/- रुपये चोरी कर लिये थे, इसी प्रकार दिनाँक 31 अक्टूबर को थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत परशुपुरा के पास से मोटरसाइकिल सवार की जेब से 50,000/- रुपये चोरी कर लिये थे और बताया कि दिनाँक 5 नवंबर को थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत व्यक्ति की जेब से 20,000/- रुपयों की चोरी की गयी थी।
PunjabKesari
लुटेरों के पास से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को भी बरामद किया। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और इनके 3 साथी अब भी फरार हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!