युवक ने अपहरण के बाद नाबालिग से किया रेप, पुलिस बता रही प्रेम प्रसंग

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Jun, 2019 12:38 PM

rape done by minor

योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के बडे़-बडे़ दावों में दम बरती नजर आती है, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला आजमगढ़ का है। जहां गांव के ही रहने वाले युवक ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया। जिसके बाद सुनसान जगह पर नाबालिग के...

आजमगढ़ः योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के बडे़-बडे़ दावों में दम बरती नजर आती है, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला आजमगढ़ का है। जहां गांव के ही रहने वाले युवक ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया। जिसके बाद सुनसान जगह पर नाबालिग के साथ रेप किया।

घटना बरदह थाना क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर से शौच के लिए शाम को जा रही थी कि एगांव के एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। वह उसे गुमनाम जगह पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। जिसके बाद वह बामुश्किल से घर पहंची। उसने सारी आपबीती अपनी मां को बताई। जिसको लेकर घर वालों ने पुलिस के पास गुहार लगाई।

वहीं इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि यह मामला पहले से प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है और पीड़िता नाबालिग है। उसके 164 के बयान में जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच परीक्षण के लिए भेजा है। पीड़िता का यह कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!