जेल मंत्री रामूवालिया ने दी सफाई, बताया-किसलिए किया गया मुख्तार अंसारी को लखनऊ शिफ्ट

Edited By ,Updated: 24 Jun, 2016 05:16 PM

ramuwalia said  mukhtar ansari lucknow shift

बाहूबली मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल में ट्रांसफर करने के मामले में हो रही किरकिरी को लेकर जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने शुक्रवार सुबह अपने आवास दस कालिदास मार्ग में मीडिया के सामने सफाई पेश की।

लखनऊ (गौरव जायसवाल): बाहूबली मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल में ट्रांसफर करने के मामले में हो रही किरकिरी को लेकर जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने शुक्रवार सुबह अपने आवास दस कालिदास मार्ग में मीडिया के सामने सफाई पेश की। रामूवालिया ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की आगरा जेल में तबियत खराब होने की वजह से उन्हें लखनऊ शिफ्ट किया गया है। साथ ही कहा कि उनका तबादला रूटीन ट्रांसफर के आधार पर किया गया है।  
 
जबकि सूत्रों से पता चला है कि मुख्तार की शिफ्टिंग रामूवालिया की सहमति पर बदली गई। रामूवालिया ने ऊपर के दबाव का हवाला भी दिया था। इस दौरान रामू वालिया ने कहा 30 अप्रैल तक हमने कोई राजनीति नहीं की आज अपने पत्ते खोल रहा हूं। वह एडीजी जेल डीएस चौहान हटाये जाने को लेकर मीडिया के सवालों पर भी कन्नी काटते नजर आये। पूरे मामले में जेल मंत्री मुख्तार अंसारी को लेकर सफाई देते रहे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!