राजस्थान पुजारी हत्याकांडः कांग्रेस के खामौश रवैये पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कसा ये तंज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Oct, 2020 04:01 PM

rajasthan priest murder case minister suresh khanna s

हाथरस की घटना पर मुखर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राजस्थान में पुजारी की हत्या पर खामोश रवैये पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास कोई काम...

शाहजहांपुरः हाथरस की घटना पर मुखर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राजस्थान में पुजारी की हत्या पर खामोश रवैये पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास कोई काम नहीं है और वो पिकनिक मनाने इधर उधर निकल जाते हैं। खन्ना ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस के नेता जिनके पास अपना कोई काम नहीं है और जो पिकनिक मनाने इधर उधर जाते हैं, वह राजस्थान भी जाएं और कम से कम वहां जाकर देखें कि वहां क्या हो रहा है। वह लोग उत्तर प्रदेश की सीमा में तो दिखाई पड़ते हैं, लेकिन राजस्थान सीमा में दिखाई नहीं पड़ते।

उन्होंने कहा ‘‘ उन लोगों से कहिए कि उत्तर प्रदेश का संदेश साफ है कि यहां अपराधियों के साथ कोई रियायत बरती नहीं जाती। योगी की सरकार ने जीरो टॉलरेंस अपराध का नारा दिया था और उसमे अमल भी कर रही है। अगर कोई अपराध करेगा निश्चित रूप से वह सजा पाएगा। हम अपराधियों के साथ नहीं है बल्कि पीड़ति के साथ खड़े हैं।'' मंत्री ने कहा कि हर स्तर पर यही देखने को मिलेगा जहां कहीं भी अपराध होगा या अपराध हुआ है उसमें हमने सख्त से सख्त सजा दी है हम ऐसा दंड दे रहे हैं जो लोगों के लिए उदाहरण बन सके।    

गौरतलब है कि राजस्थान के करौली जिले के बुकना गांव में मंदिर की जमीन विवाद में कुछ लोगों ने पुजारी को जिंदा जला दिया था। जख्मी पुजारी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना पर गांधी और श्रीमती वाड्रा की चुप्पी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं क्योंकि दोनो नेताओं ने हाथरस में हैवानियत की शिकार पीड़तिा के परिवार से मिलने में खासी दिलचस्पी दिखायी थी। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!