Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Sep, 2024 02:06 PM
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। बुधवार को भी कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई। बारिश का ये सिलसिला राजधानी लखनऊ में भी जारी है...
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। बुधवार को भी कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई। बारिश का ये सिलसिला राजधानी लखनऊ में भी जारी है। मौसम विभाग के अनुमान मुताबिक, लखनऊ में 6 सितंबर से 8 सितंबर तक लगातार बारिश होगी। आज भी बारिश होने की संभावना है। दो दिन लगातार बारिश होने की वजह से मौसम भी करवट लेगा और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
चिपचिपाती गर्मी से है लोग परेशान
बता दें कि आज यानी गुरुवार सुबह मौसम साफ रहा। सुबह से ही लोग चिपचिपाती गर्मी से परेशान है। लेकिन, बादलों का आना जाना लगा रहेगा। दिन में कभी भी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, कल 6 सितंबर से 8 सितंबर तक बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और यहां पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी।
8 सितंबर तक लगातार बारिश के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है, कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा। दिन में कई बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना भी है। पूर्वी हवाओं का असर बना रहेगा। IMD ने 8 सितंबर तक लगातार बारिश के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज कई इलाकों में बारिश हो सकती है। 6 और 7 सितंबर को लखनऊ में अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके बाद 8 सितंबर को भी बरसात की संभावना है। इसके बाद यहां पर मौसम बदलना शुरू होगा।
यह भी पढ़ेंः 'बुलडोजर राजनीति छोड़ जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए', मायावती ने दी सरकार को सलाह
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार को सलाह दी कि वह 'बुलडोजर राजनीति' छोड़कर जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए। मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ''उप्र के कुछ जिलों में जंगली जानवर बच्चों, बुजुर्गों, नौजवानों आदि पर हमला कर रहे है। उसे रोकने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाये। मजदूर और गरीब लोग जंगली जानवरों के हमलों के डर की वजह से अपने पशुओं के चारे का प्रबंध तथा मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए उचित व्यवस्था की जाये।''