Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Aug, 2023 10:14 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश से सिलसिला जारी है। कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। यूपी के 41 जिलों में सुखे का खतरा मंडरा रहा है, उन इलाकों में बारिश...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश से सिलसिला जारी है। कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। यूपी के 41 जिलों में सुखे का खतरा मंडरा रहा है, उन इलाकों में बारिश होने से लोग खुश है, लेकिन जिन इलाकों में बाढ़ की स्थिति है उनकी परेशानी और बढ़ रही है। वहीं बारिश रूकने के बाद उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। इसी बीच आज यानी सोमवार को भी मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश का यह सिलसिला 11 और 12 अगस्त तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः बदायूं में हुआ भीषण सड़क हादसा; अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 कांवड़ियों को रौंदा, खून से लथपथ पड़े मिले शव
बता दें कि यूपी के कई जिलों में पिछले सप्ताह से ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. सोमवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर और कुशीनगर समेत 8 जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। तराई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi ASI Survey: गुंबद के नीचे मिले मंदिर जैसे शिखर! ASI टीम 4 हिस्सों में बंटकर कर रही ज्ञानवापी परिसर की जांच
इन जिलों में होगी बारिश
आज यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी और जहां मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।