UP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों की किस्मत का फैसला आज... कौन बनेगा टॉपर, कौन रहेगा पीछे?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Apr, 2025 06:09 AM

up board 10th and 12th exam results will be declared today

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) शुक्रवार को यानी आज (25 अप्रैल) 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगी और छात्र पहली बार ‘डिजिलॉकर' पर अपनी डिजिटल 'मार्कशीट' प्राप्त कर पाएंगे। एक अधिकारी ने यह...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) शुक्रवार को यानी आज (25 अप्रैल) 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगी और छात्र पहली बार ‘डिजिलॉकर' पर अपनी डिजिटल 'मार्कशीट' प्राप्त कर पाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यूपीएमएससी को यूपी बोर्ड भी कहा जाता है।

आज दोपहर 12:30 बजे जारी होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा गुरुवार शाम जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कक्षाओं के लिए 'डिजिलॉकर' पर डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएंगी। सिंह ने कहा कि मार्कशीट पर डिजिटल रूप से सत्यापित हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने कहा कि मार्कशीट की भौतिक प्रतियां भी पहले की तरह स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएंगी।

डिजिलॉकर पर मिलेगी डिजिटल मार्कशीट, स्कूल जाने की जरूरत नहीं
सिंह ने कहा कि डिजिलॉकर पर मार्कशीट उपलब्ध होने से छात्रों को अब स्कूलों से उन्हें लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए डिजिटल मार्कशीट का उपयोग कर सकेंगे। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए हाई स्कूल के छात्रों को डिजिलॉकर पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इंटरमीडिएट के छात्रों को अपनी डिजिटल मार्कशीट पाने के लिए अपना रोल नंबर और मां का नाम डालना होगा।

भौतिक मार्कशीट होंगी वाटरप्रूफ, 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
यूपी बोर्ड सचिव ने यह भी कहा कि भौतिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र ना तो फटेंगे और ना ही पानी का उनपर कोई असर होगा, जिससे वे अधिक टिकाऊ और सुरक्षित होंगी। यूपी बोर्ड ने इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक 8,140 केंद्रों पर कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित कीं। कुल 25,56,992 छात्रों ने हाईस्कूल जबकि 25,77,733 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!