Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Aug, 2023 09:36 AM

Badaun Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एक बाइक को तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे जो कांवड़ लेने के लिए निकले थे, तीनों को ही अज्ञात वाहन ने कुचल...
Badaun Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एक बाइक को तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे जो कांवड़ लेने के लिए निकले थे, तीनों को ही अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान पुलिस गश्त पर निकली थी। पुलिस ने तीनों युवकों को खून से लथपथ पड़े देखा। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में रविवार रात बरखेड़ा गांव के पास हुआ। गांव के पास अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। यह तीनों युवक कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे। मृतकों में दो बरेली और एक दातागंज का रहने वाला था। इस बारे जानकारी देते हुए सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान गजेंद्र ( 30) पुत्र राजेंद्र पाल निवासी गांव ब्रहमपुर कुंदन, थाना फरीदपुर, बरेली, राम बहादुर (30) निवासी रुद्रपुर, बरेली और वीरपाल (28) निवासी दातागंज के रूप में हुई। गजेंद्र और रामबहादुर रिश्ते में जीजा-साले हैं। पुलिस ने जैसे ही हादसे की जानकारी परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ेंः Gyanvapi ASI Survey: गुंबद के नीचे मिले मंदिर जैसे शिखर! ASI टीम 4 हिस्सों में बंटकर कर रही ज्ञानवापी परिसर की जांच

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हौंसला देकर बदायूं पोस्टमार्टम गृह पर आने को कहा। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गजेंद्र अपने साले रामबहादुर और दातागंज के वीरपाल के साथ कछला कावड़ लेने के लिए निकला था। गजेंद्र शादीशुदा हैं, उसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है जबकि रामबहादुर अभी अविवाहित है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।