यूपी के इन जिलों में आज गरज और चमक के साथ होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं; गर्मी से मिलेगी राहत

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Apr, 2025 10:10 AM

there will be rain with thunder and lightning

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान है। तेज धूप और लू से लोगों के पसीने छूट रहे है। इसी बीच कल सोमवार को कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई और कई जिलों में बारिश हुई...

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान है। तेज धूप और लू से लोगों के पसीने छूट रहे है। इसी बीच कल सोमवार को कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई और कई जिलों में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ रहात मिली। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही तेज हवाएं चलने का भी आसार है। 

बारिश के साथ चलेंगी झोंकेदार हवाएं 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर जैसे कुछ पूर्वी और तराई इलाकों में बारिश हुई। आज भी यूपी के पूर्वी-तराई इलाकों के 21 जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इस दौरान तेज और झोंकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है। इसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे की होगी। 

अगले कुछ दिनों तक मिलेगी राहत 
सोमवार यहां पर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना रहा, वहीं, बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों में गर्मी बरकरार रही। यहां पर लोगों का गर्मी से बुरा हाल था। आज बारिश की वजह से पारा गिरने की संभावना है और अगले कुछ दिनों तक लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी। 

इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना 
यूपी के मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!