Rain In UP: यूपी में कहर बनकर बरसे बादल, बारिश और बिजली गिरने 10 लोगों की मौत... 13 झुलसे

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Sep, 2025 09:56 AM

rain in up clouds wreaked havoc in uttar pradesh

Rain In UP: यूपी में जाते-जाते मानसून कहर बनकर बरसा है। मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश की वजह से प्रदेश में भारी जानी और माली नुकसान हो गया। बारिश और बिजली गिरने से हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई...

Rain In UP: यूपी में जाते-जाते मानसून कहर बनकर बरसा है। मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश की वजह से प्रदेश में भारी जानी और माली नुकसान हो गया। बारिश और बिजली गिरने से हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग झुलस गए। बारिश का सिलसिला आज भी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कई जिलों में भारी बारिश होगी और बिजली गिरने की बी चेतानवी जारी की गई है। 

जौनपुर में हुई सबसे ज्यादा लोगों की मौत 
जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा क्षेत्र में बुधवार दोपहर बारिश के बीच बिजली गिरने से दो बच्चों की झुलस कर मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर गौर गांव निवासी लालमन का पुत्र किशन (15) और बद्दूर का पुत्र अतुल (13) बारिश में घर से कुछ दूर पर पेड़ के नीचे खड़े थे कि तेज चमक गरज के साथ बिजली गिरी और दोनो की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।

इन जिलों में भी हुए हादसे 
जानकारी के अनुसार, सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन गांव में मंगलवार रात एक घर पर बिजली गिरने से अंशिका (13) की मौत हो गई। इसी तरह मिर्जापुर में हलिया के सुखरा बांध के पास बुधवार दोपहर जंगल से लकड़ी लेकर घर आ रही उर्मिला (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई। अहुगी कला गांव में बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए। वहीं, प्रयागराज के कोरांव तहसील के नेवढ़िया में बकरी चराने गए महेश उर्फ बबलू (20), करछना में 16 वर्षीय अभिषेक पटेल पुत्र शिवा लाल पटेल व मेजा थाना क्षेत्र के भैंया गांव के पशुपालक फूलचंद्र पाल (62) की बारिश के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई।

इन लोगों ने भी तोड़ा दम 
बारिश के दौरान अवध में सुल्तानपुर के कादीपुर खुर्द गांव में दीवार गिर गई, जिसके मलबे के नीचे दबकर बृद्ध मंगरू (59) की मौत हो गई। वहीं, अमेठी के इंदरिया गांव में बुधवार सुबह जगजीवन विश्वकर्मा के तीन वर्षीय बेटे दिव्यांश ने कच्ची दीवार के मलबे में दबकर दम तोड़ दिया। वहीं, बारिश की वजह से फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!