प्रियंका गांधी के लिए राजनीति की राह आसान करेंगे राहुल, लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की सुगबुगाहट तेज

Edited By Ajay kumar,Updated: 12 Feb, 2024 05:42 PM

rahul will make the path of politics easier for priyanka gandhi

अमेठी में राहुल गांधी के पिछले चुनाव में हार के बाद वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं रायबरेली से वर्तमान सांसद सोनिया गांधी के बजाए प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव मैदान में उतरने की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है।

लखनऊ: अमेठी में राहुल गांधी के पिछले चुनाव में हार के बाद वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं रायबरेली से वर्तमान सांसद सोनिया गांधी के बजाए प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव मैदान में उतरने की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है। यही वजह है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रां के प्रदेश में प्रवेश करने पर अमेठी और रायबरेली में सबसे अधिक मजबूती के साथ कांग्रेसी पूरे देश में संदेश देने की तैयारी में है। इसकी मुख्य वजह प्रियंका वाड्रा के चुनाव की तैयारी के लिए पृष्ठभूमि तैयार करना है। राहुल गांधी द्वारा रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सहारे बहन प्रियंका के लिए राजनीति राह को आसान करने के लिहाज से भी देखा जा रहा है। यही वजह है कि यात्रा की सफलता और जन-जन तक संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से ही कांग्रेस दिग्गजों ने दोनों जिलों में डेरा डाल दिया है।

PunjabKesari

जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाने में जुटे नेता
सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा समेत पूर्व मंत्री नकुल दुबे, लोकसभा प्रभारी इंदल रावत समेत तमाम दिग्गज दिन-रात एक किए हुए हैं। उद्देश्य सिर्फ जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाना और प्रियंका के आगामी चुनाव में दमदारी के साथ लोगों के बीच लाना है।

PunjabKesari

अखिलेश के साथ से मजबूत होगा हाथ
राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी साथ मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने स्पष्ट तौर पर यात्रा के साथ अमेठी अथवा रायबरेली में शामिल होने की सहमति दे दी है। संभावना सबसे अधिक रायबरेली में आने की जताई जा रही है। इसके लिए सपाई भी काफी उत्साहित हैं। सपा सुप्रीमो का साथ मिलने से कहीं ना कहीं कांग्रेस जिले में और मजबूत होगी। कांग्रेस के साथ सपा भी जगह-जगह बैठकें करके तैयारी में लग गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!