Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2025 07:30 PM

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अब तक हुए काम को प्रकाशित करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) पर ‘जानलेवा दबाव' न डाला...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अब तक हुए काम को प्रकाशित करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) पर ‘जानलेवा दबाव' न डाला जाए। यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में मांग की कि राज्य में एसआईआर का जितना भी काम हुआ है, उसका आंकड़ा प्रकाशित किया जाए।
मतदाता सूची से नाम हटाने की जा रही है साजिश
उन्होंने कहा, ‘‘बीएलओ पर जानलेवा दबाव हटाकर अतिरिक्त अधिकृत लोगों को समयावधि के अनुरूप इस काम पर लगाया जाए।'' यादव ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि सत्ताधारियों के दल और उनके संगी-साथी पिछले दरवाजे से इस काम में अब नहीं हैं और न आगे कभी होंगे। सपा प्रमुख ने मांग की, ‘‘इस बात की पक्की जांच-पड़ताल हो कि हर विधानसभा में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के कितने लोगों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश की जा रही है, हर हाल में इसे होने से रोका जाए।
बूथ लेवल एजेंट नियुक्त
सपा प्रमुख के पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि एसआईआर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य 99.89 प्रतिशत तथा डिजिटाइजेशन का कार्य 91.63 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिदिन बुलेटिन भी जारी किया जा रहा है। पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘कार्य में बीएलओ के सहयोग के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाये गये हैं। यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, इसके लिए आम जनता तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी सहयोग की अपील की गई है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर अपना बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया गया।
‘एसआईआर गणना अन्तिम चरण में
उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआर के अन्तर्गत बीएलओ को सहयोग प्रदान करने के लिए अभी तक भाजपा (भारतीय जनता पार्टी), सपा, कांग्रेस, बसपा(बहुजन समाज पार्टी), आप (आम आदमी पार्टी), माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) तथा अपना दल (एस) द्वारा अपने बीएलए नियुक्त किये गये हैं।'' सीईओ ने पोस्ट में कहा, ‘‘एसआईआर में गणना चरण की अन्तिम तिथि 11 दिसंबर 2025 है। जिन मतदाताओं द्वारा अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दिया जायेगा, उन सभी के नाम दिनांक 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा।