पबजी की लत ने बेटे को बना दिया सनकी, खेलने से रोका तो माता-पिता की तवे और डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Aug, 2023 12:29 PM

pubg addiction made the son

Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक सनकी बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि उसके पिता ने उसे पबजी गेम...

Jhansi Crime News (शहजाद खान): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक सनकी बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि उसके पिता ने उसे पबजी गेम खेलने से रोका था। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

बता दें कि यह पूरी घटना झांसी शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर की है। जहां के निवासी लक्ष्मी प्रसाद झा (58) बंगरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। वह अपनी पत्नी विमला (55) और इकलौते बेटे अंकित (28) के साथ पिछोर में रहते थे। तीन बेटियों में बड़ी बेटी नीलम एवं सुंदरी की शादी हो चुकी, जबकि छोटी बेटी शिवानी उरई में रहकर पढ़ाई करती है। बेटी नीलम ने बताया कि अंकित को पबजी गेम खेलने की लत लग गई थी। पिता इस बात पर उसे अक्सर टोकते थे। वह उससे मोबाइल भी छीन लिया करते थे। लेकिन इसके बाद भी जब कभी अंकित को मोबाइल मिलता वह चोरी-छिपे पबजी खेलने लग जाता था। शुक्रवार को भी अंकित के हाथ मोबाइल लग गया था। जब पिता लक्ष्मी प्रसाद ने उसके हाथ में मोबाइल देखा तो उसे फटकारते हुए मोबाइल छीन लिया और अपने कमरे में अलमारी में रख दिया था।

PunjabKesari

आरोपी ने लोहे के तवे और डंडों से किया हमला
रात में सब लोगों ने साथ में खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गए। लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी विमला के साथ नीचे वाले कमरे में थे। जबकि अंकित पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में चला गया। एसएसपी राजेश एस ने बताया कि अब तक की पड़ताल और गिरफ्तार अंकित से पूछताछ में जो पता चला है उसके मुताबिक रात को करीब दो बजे अचानक अंकित कमरे में आया। उसने हाथ में लोहे का तवा लिया हुआ था। इसी तवे से अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद के चेहरे एवं सिर पर कई वार कर दिए। चीख पुकार सुनकर पास में सो रही उनकी पत्नी विमला की आंख खुल गई। जैसे ही वह बीच-बचाव को आगे आईं अंकित ने उनके ऊपर भी तवे और डंडे से हमला कर दिया। इससे पिता की मौत हो गई मां बुरी तरह से घायल हो गई।

PunjabKesari

इलाज के दौरान हुई मां की मौत
हत्या करने के बाद आरोपी अंकित फिर से अपने कमरे में जाकर सो गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब झांसी में ही रहने वाली उनकी बेटी नीलम ने अपने पिता लक्ष्मीप्रसाद को फोन किया लेकिन फोन उठा नहीं। लिहाजा उसने पड़ोसी काशीराम को फोन करके बताया कि उनके पिता का फोन नहीं उठ रहा है। इस पर काशीराम इनके घर पहुंचे। काशीराम ने घर के अंदर आकर देखा तो लक्ष्मी प्रसाद और उनकी पत्नी खून से लथपथ पड़े थे। लक्ष्मी प्रसाद की मौत हो गई थी, लेकिन विमला की सांसे अभी चल रही थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना दी गई और विमला ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने उन पर हमला किया है। इसके बाद विमला की मौत हो जाती है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!