यूपी में अराधी बेखौफ! फार्मासिस्ट की पीट-पीटकर हत्या, रंजिश में हत्या की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 04 May, 2025 03:24 PM

criminals are fearless in up pharmacist beaten to death

जिले के मसौली गांव में अज्ञात लोगों ने एक फार्मासिस्ट की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात सत्येंद्र विश्वकर्मा (24) अपने...

बाराबंकी: जिले के मसौली गांव में अज्ञात लोगों ने एक फार्मासिस्ट की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात सत्येंद्र विश्वकर्मा (24) अपने दवाखाने में सो रहे थे तभी रात करीब 12 बजे मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने दवा लेने के बहाने से दरवाजा खटखटाया। उसने बताया कि विश्वकर्मा के दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि फार्मासिस्ट ने भागने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने बताया कि बचाने आए एक युवक विवेक चंद्र नाग को भी बदमाशों ने पीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल विश्वकर्मा को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

निजी दवाखाना चला रहा था मृतक
पुलिस ने बताया कि डाडिया मऊ का निवासी सत्येंद्र फार्मासिस्ट का कोर्स करने के बाद घर से दो किलोमीटर दूर मलौली गांव के पास एक साल से निजी दवाखाना संचालित कर रहा था। विश्वकर्मा की मां गंगोत्री देवी ने बताया कि उनके बेटे का गांव के निवासी संतलाल, किशोर, राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर से कई महीनों से जमीन व पेड़ काटने को लेकर विवाद था तथा कुछ दिन पहले इसी विवाद को लेकर झगड़ा भी हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
 उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता गंगा प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और दवाखाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचाने करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

92/5

11.3

Lucknow Super Giants need 145 runs to win from 8.3 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!