एक बार फिर 'दलित' बना निशाना : 6000 रूपए के लिए दबंगों ने पेड़ से बांधकर पीटा,  कान, नाक, मुंह से आया खून, हुई दर्दनाक मौत

Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Apr, 2025 12:45 PM

dalit labourer brutally beaten in jungle over a transaction of rs 6000

यूपी के रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के कुंडेश्वरी में 6000 रुपए के लेनदेन को लेकर एक दलित मजदूर को दबंगों ने पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी....

रामपुर (रवि शंकर) : यूपी के रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के कुंडेश्वरी में 6000 रुपए के लेनदेन को लेकर एक दलित मजदूर को दबंगों ने पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। घटना 16 अप्रेल की है और मजदूर की इलाज के दौरान 23 अप्रेल को मृत्यु हुई है। पीड़ित मज़दूर के भाई की सूचना पर पुलिस ने पैसों के लेनदेन के चलते मारपीट की एफआईआर दर्ज की थी। जिसे मज़दूर की मौत होने पर धाराओं में परिवर्तित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

6000 रू के लिए दी दर्दनाक मौत 
कुंडेश्वरी गांव निवासी मज़दूर प्रेमपाल ने मात्र 6000 रूपए किसी से ले रखे थे, इसी के विवाद को लेकर कुछ दबंग प्रेमपाल के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए। जंगल में ले जाकर उसको बहरेमी से पीटा। फिर उसे जंगल में ही फेंक कर चले गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया था। जहां बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई। 

'जैसे उसने हमारे पापा को मारा, वैसे ही वो मरे'
मृतक मजदूर की बेटी तनु ने बताया कि हमारे पापा की मृत्यु हुई है। वह मजदूरी करने के लिए गए थे। पहले बंदूक चली थी तो हमारे पापा डर गए थे और घर वापस आ गए थे। तो वह बुलाने के लिए आए थे। मेरे पापा डर के मारे गए नहीं, वह 16 तारीख को बुलाने आए थे और मेरे पापा जा नहीं रहे थे। बाद में मेरे पापा ने बोला कि तुम चलो मैं अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा हूं। फिर मोटरसाइकिल खड़ी करवा कर अपने साथ जबरदस्ती बिठाकर ले गए थे। मृतक की बेटी ने आगे बताया कि दो लोग पापा को लेकर गए थे, दो लोग घटनास्थल पर ही थे। उन लोगों ने पापा को पेड़ में लटका कर मारा था। पापा को सड़क पर झाड़ियां में फेंक दिया। मेरे पापा के कान में, नाक में और मुह में से खून निकल रहा था। हम चाहते हैं हमें न्याय मिले और वह जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ें। जैसे उसने हमारे पापा को मार दिया, वैसी वो मरे।

पुलिस का बयान 
वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना टांडा पर दिनांक 16.4.2025 को जगदीश नामक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके भाई प्रेमपाल को इमरान और उसका भतीजा मोटरसाइकिल पर बिठाकर के ट्रैक्टर चलाने के लिए ले गए थे। रास्ते में 6000 रूपए को लेकर के प्रेमपाल के साथ मारपीट की गई थी। जिसको गंभीर चोटे आई हैं। सूचना के आधार पर तत्काल थाना टांडा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था और जो विक्टिम था। उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां उसको फर्दर इलाज के लिए सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान प्रेमपाल की मृत्यु हो गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!