Edited By PTI News Agency,Updated: 23 Nov, 2022 10:36 AM

आगरा, 22 नवंबर (भाषा) जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र के रहलई मार्ग पर स्थित घरेलू गैस सिलेंडर के गोदाम पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को गोदाम इंचार्ज ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गोदाम इंचार्ज ने सुसायड नोट...
आगरा, 22 नवंबर (भाषा) जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र के रहलई मार्ग पर स्थित घरेलू गैस सिलेंडर के गोदाम पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को गोदाम इंचार्ज ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गोदाम इंचार्ज ने सुसायड नोट में गैस एजेंसी के मालिक और एजेंसी के एक कर्मचारी का नाम लिखा है।
इरादतनगर थाने के पुलिस निरीक्षक प्रेम सिंह ने मंगलवार को बताया कि मिथलेश गैस एजेंसी के गोदाम इंचार्ज धर्मपाल (55) ने बीती रात गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि धर्मपाल ने सुसायड नोट में गैस एजेंसी के मालिक शिव कुमार और एजेंसी के कर्मचारी मामा उर्फ रामभरोसे को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस को घटना की जानकारी गोदाम पर बने कमरे में सो रहे मृतक के भतीजों ने मंगलवार सुबह दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करके गैस एजेंसी के मालिक शिव कुमार और कर्मचारी रामभरोसे को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।