Edited By PTI News Agency,Updated: 04 Mar, 2021 08:58 PM

नोएडा, चार मार्च (भाषा) नोएडा पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर स्थानीय निवासियों से सुझाव मांगे हैं। सबसे अच्छा सुझाव देने वाले व्यक्ति को एक दिन के लिये सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बनने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने...
नोएडा, चार मार्च (भाषा) नोएडा पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर स्थानीय निवासियों से सुझाव मांगे हैं। सबसे अच्छा सुझाव देने वाले व्यक्ति को एक दिन के लिये सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बनने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत महिलाएं एवं पुरुष दोनों अपने सुझाव भेज सकते हैं। एसीपी बनने का मौका केवल महिला को दिया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर शुरू की गई इस पहल के तहत शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये की नकद राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि सात मार्च तक dcp-ई-मेल आईडी polws.gb@up.gov.in या फिर वाट्सऐप नंबर 9870395200 पर सुझाव भेजे जा सकते हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।