प्रियंका BJP पर साधा निशाना, कहा- योगी सरकार से महिलाओं को न्याय की नहीं उम्मीद

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Sep, 2021 07:06 PM

priyanka targeted bjp said  women do not expect justice from yogi government

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले साल हुई बलात्कार की घटना की याद दिलाते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि महिला विरोधी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में महिलाओं को न्याय की उम्मीद नहीं...

लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले साल हुई बलात्कार की घटना की याद दिलाते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि महिला विरोधी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में महिलाओं को न्याय की उम्मीद नहीं करनी चाहिये। वाड्रा ने ट्वीट किया ‘आज से एक साल पहले हाथरस में बलात्कार की भयावह घटना घटी थी और उप्र सरकार ने परिवार को न्याय व सुरक्षा देने की बजाय धमकियां दीं थीं और उनकी बेटी के ससम्मान अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया था।''

उन्होंने कहा  कि सरकार के अधिकारियों व भाजपा के नेताओं ने बयान देकर ‘बलात्कार' न होने जैसी बातें कही थीं व पूरी सरकारी मशीनरी की ऊर्जा पीड़तिा का चरित्र हनन करने में खर्च की गई थी। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर इतना खराब रुख रखने वाली सरकार के मुखिया से आप संवेदनशीलता की आस रख भी कैसे सकते हैं।''  यूपी की प्रभारी ने कहा ‘‘वैसे भी यूपी के मुख्यमंत्री महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं। वो कह चुके हैं कि महिलाओं को स्वतंत्र नहीं होना चाहिए।''

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर टिकी कांग्रेस को संजीवनी दिलाने की भरपूर कोशिश कर रही श्रीमती वाड्रा योगी सरकार के कामकाज पर सोशल मीडिया के जरिये प्रहार करती रही हैं। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही उन्होंने प्रदेश का दौरा कर संगठन के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की थी और दावा किया था कि भाजपा सरकार को शिकस्त देने का माद्दा कांग्रेस में है और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर कांग्रेस राज्य में आश्चर्यजनक परिणाम देने को तैयार है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!