Edited By Imran,Updated: 06 Nov, 2024 07:14 PM
यूपी के मुरादाबाद जिले में भाजपा नेता के स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल, इस खूनी खेल के पीछे एक महिला और उसके दो बेटे शामिल हैं।
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले में भाजपा नेता के स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल, इस खूनी खेल के पीछे एक महिला और उसके दो बेटे शामिल हैं। बता दें कि यह पूरी घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई की मौत का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शबाबुल आलम को गोली से उड़ाया। इसमें इनकी मां की भी भूमिका समाने आई है। मां के ही उकसाने पर दोनों बेटों ने ऐसा किया। मां ने कहा था छोटे भाई की आत्महत्या का बदलना नहीं लोगे क्या? इसके बाद ही पूरी प्लानिंग के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
आपको बता दें कि जिले में एक भाजपा नेता के स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राह चलते पीछे से बाइक पर 2 बदमाश आए, सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही प्रधानाध्यापक मौके पर गिर गए। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है।
वायरल CCTV फुटेज में प्रिंसिपल को गोली मारने वाले का चेहरा नजर आ रहा है, लेकिन एक आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था। प्रिंसिपल शबाबुल हसन को साईं विद्या मंदिर स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। इसी स्कूल में शबाबुल पढ़ाते थे। स्कूल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का है।
5 टीमों का गठन
वहीं, इस घटना को लेकर मुरादाबाद के एसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा है कि SOG और सर्विलांस टीम के साथ-साथ CCTV को खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की गई है। SSP ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द घटना में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।