Prayagraj: ईद की नमाज के दौरान बादीपुर ईदगाह में युवक ने फेंका पत्थर, नमाजियों में मची खलबली

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Apr, 2023 12:21 PM

prayagraj a youth threw a stone at badipur

आज देशभर में ईद उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी लोग ईद मना रहे है। लेकिन, प्रयागराज में ईद की नमाज के दौरान ईदगाह बादीपुर मऊआइमा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने नमाजियों पर पत्थर फेंकना...

प्रयागराजः आज देशभर में ईद उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी लोग ईद मना रहे है। लेकिन, प्रयागराज में ईद की नमाज के दौरान ईदगाह बादीपुर मऊआइमा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने नमाजियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान एक युवक के सिर में पत्थर लगा और कई अन्य लोग भी घायल हो गए। वहीं, कुछ लोगों ने पत्थर मारने वाले युवक को पकड़ लिया। इसके बाद सभी लोगों ने नमाज अदा की।

PunjabKesari

इस घटना के बाद ईदगाह कमेटी द्वारा मऊआइमा थाने में तहरीर दी गई। पूछताछ में पता चला कि ईदगाह की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और पत्थर मारने वाला युवक हिंदू है। लगभग 15 दिन पहले भी इसी युवक ने ईदगाह को लेकर विवाद किया था। वह ईदगाह की जमीन को अपनी भूमिधरी बता रहा है। चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त भी कर चुका है। इस मामले में युवक के विरुद्ध मऊआइमा थाने में तहरीर दी गई थी। हालांकि उस समय समझा बुझा कर पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। इस घटना के बाद से पुलिस सतर्क है।

यह भी पढ़ेंः मायावती ने देशवासियों को ईद उल-फित्र की दी बधाई, कहा- ईद पर अपने गरीब जरूरतमन्द पड़ोसियों का भी रखें ख़्याल

PunjabKesari

बता दें कि, मुसलमानों का त्योहार ईद रमजान का चांद डूबने और ईद का चांद नजर आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख को मनाया जाता है। इस्लाम में दो ईदों में से यह एक है (दुसरी ईद उल जुहा या बकरीद कहलाती है)। पहली ईद उल-फितर पैगम्बर मुहम्मद ने सन 624 ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद मनायी थी। ईद उल फित्र के अवसर पर पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखते हैं और कुरान करीम कुरान की तिलावत करके अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र या मजदूरी मिलने का दिन ही ईद का दिन कहलाता है जिसे उत्सव के रूप में पूरी दुनिया के मुसलमान बडे हर्षोल्लास से मनाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!