मायावती ने देशवासियों को ईद उल-फित्र की दी बधाई, कहा- ईद पर अपने गरीब जरूरतमन्द पड़ोसियों का भी रखें ख़्याल

Edited By Ramkesh,Updated: 22 Apr, 2023 11:58 AM

mayawati congratulated the countrymen on eid ul fitr

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यूपी व समस्त देशवासियों तथा देश-दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल-फित्र की ट्वीट कर दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा  रमजान के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यूपी व समस्त देशवासियों तथा देश-दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल-फित्र की ट्वीट कर दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा  रमजान के एक महीने के रोजे के बाद ईद की खुशी में अपने गरीब जरूरतमंद पड़ोसियों का भी ज़रूर ख़्याल रखें, इसी में असली खुशी है। आज उत्तर प्रदेश प्रदेश समेत पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने ईद की प्रदेश व देशवासियों को ईद की बधाई दी है।

PunjabKesari
बता दें कि मुसलमानों का त्योहार ईद रमजान का चांद डूबने और ईद का चांद नजर आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख को मनाया जाता है। इस्लाम में दो ईदों में से यह एक है (दुसरी ईद उल जुहा या बकरीद कहलाती है)। पहली ईद उल-फितर पैगम्बर मुहम्मद ने सन 624 ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद मनायी थी। ईद उल फित्र के अवसर पर पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखते हैं और कुरान करीम कुरान की तिलावत करके अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र या मजदूरी मिलने का दिन ही ईद का दिन कहलाता है जिसे उत्सव के रूप में पूरी दुनिया के मुसलमान बडे हर्षोल्लास से मनाते हैं।

PunjabKesari

ईद उल-फितर का सबसे अहम मकसद एक और है कि इसमें गरीबों को फितरा देना वाजिब है जिससे वो लोग जो ग़रीब हैं मजबूर हैं अपनी ईद मना सकें नये कपडे पहन सकें और समाज में एक दूसरे के साथ खुशियां बांट सकें फित्रा वाजिब है उनके ऊपर जो 52.50 तोला चाँदी या 7.50 तोला सोने का मालिक हो अपने और अपनी नाबालिग औलाद का सद्कये फित्र अदा करे जो कि ईद उल फितर की नमाज़ से पहले करना होता है। ईद भाईचारे व आपसी मेल का त्योहार है ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!