Edited By Ramkesh,Updated: 11 May, 2025 08:07 PM

उत्तर प्रदेश में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन युवकों ने दो किशोरियों को नोएडा से मेरठ तक कार में घुमाया। इस दौरान उन्होंने दोनों को जबरन बीयर पिलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब एक किशोरी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने...
मेरठ: उत्तर प्रदेश में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन युवकों ने दो किशोरियों को नोएडा से मेरठ तक कार में घुमाया। इस दौरान उन्होंने दोनों को जबरन बीयर पिलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब एक किशोरी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और मेरठ के जानी इलाके में चलती कार से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी किशोरी को बुलंदशहर के खुर्जा में फेंककर आरोपी फरार हो गए।
हाईवे किनारे मिला शव, पुलिस को नहीं लगी भनक
7 मई की सुबह, मेरठ के टिमकिया गांव के पास बागपत हाईवे पर एक नाबालिग का शव पड़ा मिला। शव पर चोटों के गंभीर निशान थे। पहचान न होने पर शव को मोर्चरी भेजा गया। बाद में बुलंदशहर पुलिस पीड़िता की सहेली और परिजनों को लेकर मेरठ पहुंची और शव की पहचान की गई।
पुलिस की लापरवाही से नाराज़गी
इस दौरान किशोरियाँ मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई। तीनों आरोपी नोएडा से मेरठ, बागपत होते हुए बुलंदशहर तक बेखौफ घूमते रहे।
पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशीलता पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर
पुलिस का कहना है कि मृतक किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, मौत का कारण शरीर पर लगी गंभीर चोटें हैं। वहीं दूसरी किशोरी की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।