दर्द से तड़पती रही गरीब गर्भवती,  प्राइवेट नर्सिंग होम ने अस्पताल के बाहर फेंका, नवजात की मौत

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 17 May, 2020 09:00 PM

poor pregnant suffering in pain private nursing home thrown out of hospital

कोरोना संकट के दौर में बड़ों-बड़ों के दिल पसीज जा रहे हैं तो कई निरंकुशता की खबरें भी दिल दुखा देती हैं। कुछ ऐसा ही शर्मनाक मामला देखने को मिला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहां  एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर यह आरोप लगाया जा...

प्रतापगढ़ः कोरोना संकट के दौर में बड़ों-बड़ों के दिल पसीज जा रहे हैं तो कई निरंकुशता की खबरें भी दिल दुखा देती हैं। कुछ ऐसा ही शर्मनाक मामला देखने को मिला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहां  एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वहां मोटी रकम डिपॉजिट नहीं कराने पर गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया गया। महिला सड़क पर एक घंटे तक डिलीवरी के दर्द से तड़पती रही।

परिजनों द्वारा हंगामे किए जाने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस और सीएमओ CMO की टीम ने प्रसूता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डिलिवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई जबकि प्रसूता की हालात गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिले के चारु नर्सिंग होम से शर्मनाक व पैसे के पीछे भागने वाली छवि उजागर हुई है। इस नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए मोटी रकम जमा करा पाने में असमर्थ प्रसूता को नर्सिंग होम से भगा दिया गया। नर्सिंग होम के कर्मी मरीज को अस्पताल के बाहर फेंक कर चले गए।

वहीं परिजनों का का कहना है कि प्रसूता का दोष केवल इतना था कि उसके पास प्राइवेट नर्सिंग होम में जमा करने के लिए 10 या 20 हजार रुपये नहीं थे। महिला ने आरम्भ में अस्पताल में 700 रुपये जमा कराए और कुछ देर में परिजनों द्वारा रुपया जमा करने की बात की डॉक्टर से कही लेकिन उसकी बात अनसुनी कर उसे हाईवे पर तड़पने के लिए छोड़​ ​आए।

बता दें कि नर्सिंग होम के सामने ही हाइवे पर प्रसूता चीखती चिल्लाती रही लेकिन नर्सिंग होम वालों का दिल नही पसीजा। महिला लोगों से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। जब मामला बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची. अपनी टीम के साथ CMO वहां पहुंच गए और प्रसूता पुष्पा मौर्या को जिला महिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई। प्रसूता की हालत को गंभीर बताई जा रही है।

CMO और पुलिस के सामने घंटों हंगामा चलता रहा लेकिन किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। संचालक डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव कोविड 19 के चलते डिलीवरी ना करने की दलील देता रहे लेकिन प्रसूता के साथ आई महिलाओं ने चीख-चीख कर डॉक्टर और नर्सिंग होम पर मोटा रुपये मांगने और ना देने पर अस्पताल से जबरन निकालने का आरोप लगाया।

पुलिस ने भी नर्सिंग होम के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। वहीं नर्सिंग होम के संचालक CMO के सामने कहता रहा कि ये प्रसूता हमारे अस्पताल में जबरन चली आई। हमने इन्हें सरकारी अस्पताल जाने की सलाह भी दी। उसके अनुसार प्रसूता का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!