लॉकडाउन के दौरान 82 लोगों व भूख से तड़प रहे बच्चों के लिए राशन लेकर पहुंची पुलिस

Edited By Ajay kumar,Updated: 26 Mar, 2020 06:54 PM

police reached ration for 82 people and children

दुनिया भर में भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए...

नोएडाः दुनिया भर में भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तमाम राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड में रहने के साथ-साथ हैं। वहीं इन सबके बीच दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। नोएडा पुलिस ने भूख से बिलख रहे बच्चों और 82 लोगों की सूचना मिलने पर तुरंत उन तक राशन पहुंचाया। पुलिस के इस कदम की चारों ओर जमकर सराहना हो रही है।

बता दें कि नोएडा पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के तिलपता क्षेत्र में लगभग 82 लोगों को लॉकडाउन की वजह से खाना नहीं मिला है। यहां कुछ बच्चे भी हैं। बच्चे भूख से तड़प रहे हैं। ये वो परिवार हैं, जो रोज कमाते और खाते हैं। जैसे ही इन लोगों के बारे में पुलिस अधिकारियों को पता चला, डॉयल 112 के इंस्पेक्टर पुलिसकर्मियों के साथ एक PCR वैन में राशन लेकर उन तक पहुंच गए। पुलिस ने राशन की बाट जोह रहे लोगों को 50 किलो चावल और 25 किलो दाल उपलब्ध कराई। पुलिस द्वारा राशन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। नोएडा पुलिस द्वारा मदद का ये वीडियो ट्वीट करते ही, लोगों ने इसे जमकर सराहा। सोशल मीडिया पर पुलिस के इस कदम की काफी सराहना हो रही है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!