Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Nov, 2024 05:19 PM
समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सपाइयों में जोश भरते हुए कहा है कि अगर 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा।
Etawah News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सपाइयों में जोश भरते हुए कहा है कि अगर 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर जिला पंचायत सभागार में सपाजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सपाई 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को देखना चाहते हैं तो अभी से अपने वोटों को सुरक्षित रखने की लामबंदी शुरू कर दें जब तक सपाई अपने वोटो को सुरक्षित रखने की लामबंदी नहीं करेंगे तब तक लक्ष्य पर पहुंचने में कठिनाई खड़ी होगी।
चुनाव आयोग सही से काम करता तो उपचुनाव रद्द हो जाते
रामगोपाल यादव ने प्रदेश में हुए उपचुनाव (कुंदरकी, मीरापुर) की तुलना पिछले दिनों बांग्लादेश में हुई अराजकता और हिंसा से करते हुए कहा कि जैसा इस चुनाव में हुआ वैसा बांग्लादेश में हो रहा था। जिसके बाद परेशान जनता सड़कों पर निकल आई और वहां की पीएम को देश छोड़ कर भागना पड़ा। हम सभी को लोकतंत्र बचाना है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगर 2027 में सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा। चुनाव आयोग अगर सही से काम कर रहा होता तो यह उपचुनाव अपने आप ही रद्द हो जाते। हम लोगों को चुनाव रद्द करने की मांग नहीं करनी पड़ती। कल आने वाले उपचुनाव के नतीजे को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोले कि अगर उपचुनाव में बेइमानी नहीं होती तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत रही होती।
जिला पंचायत सभागार में हुए इस कार्यक्रम में इटावा से समाजवादी पार्टी सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे, बदायूं सांसद आदित्य यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य आदि मौजूद रहें।