Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Nov, 2023 11:15 AM

यूपी की रायबरेली पुलिस ने 9 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है....
रायबरेली (शिवकेश सोनी): यूपी की रायबरेली पुलिस ने 9 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी मासूम को बहला-फुसलाकर अपने साथ खेतों में ले गया था। जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

जानें क्या था पूरा मामला?
बता दे कि मामला खीरों थाना इलाके के पाहो गांव का है। जहां रविवार की देर शाम को घर के बाहर खेल रही 9 वर्षीय दलित बच्ची को गांव का ही रहने वाला 55 वर्षीय पीर मोहम्मद बहला-फुसलाकर खेतों में ले गया था। जहां आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर फरार हो गया। बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। दर्द से कराहती हुई रोई चिल्लाई तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर उसे खेतों से बाहर निकाल कर परिजनों को जानकारी दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस को दी और लहूलुहान हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मासूम बच्ची को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें....
- शराब के नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद BSA ने किया निलंबित

- यूपी में बढ़ रहा प्रदूषण: नोएडा-गाजियाबाद की हवा बेहद खराब, लखनऊ में छाई स्मॉग की चादर; सांस लेना हुआ दूभर

आरोपी अधेड़ अस्पताल में भर्ती
अपर पुलिस अधीक्षक सीओ खीरो थाने की पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लेते हुए तत्काल घटना पर मुकदमा पंजीकृत किया। साथ ही सर्विलांस टीम सहित 4 थानों की पुलिस को आरोपी युवक की तलाश में लगा दिया था। आरोपी की तलाश में जुटी रायबरेली पुलिस ने मासूम दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सर्विलास टीम पुलिस ने क्षेत्र के लल्ला खेड़ा के जंगलो से गिरफ्तार किया है।