Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Nov, 2023 09:40 AM

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल पहुंचने पर निलंबित कर दिया गया। शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कक्षा के अंदर एक कुर्सी पर बेहोश पड़ा नजर आ रहा है।...
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल पहुंचने पर निलंबित कर दिया गया। शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कक्षा के अंदर एक कुर्सी पर बेहोश पड़ा नजर आ रहा है। शिक्षक के नशे में होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षक इतना नशे में था कि वह अपनी कुर्सी से नहीं उठ सका। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिक्षक की इस हालत का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
यूपी में शराब पीकर स्कूल आने पर शिक्षक निलंबित
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शिक्षक के बेहोशी की हालत से जागने के बाद ही स्थानीय लोग वहां से निकलते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक नशे में स्कूल आया हो। कई चेतावनियों के बावजूद, उसने अपना व्यवहार जारी रखा, जिससे उन्हें वीडियो के माध्यम से अपने कार्यों को उजागर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि मामले की जांच की गई है। शिक्षक को दोषी पाया गया और निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-
BJP के साथ-साथ कांग्रेस पर भी बरसे अखिलेश यादव, बोले- दोनों ने MP में मचाई भ्रष्टाचार और लूट
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस की नीतियां एक जैसी हैं और दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त हैं। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दमोह और कटनी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि इन पार्टियों की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान हैं जबकि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही हैं। उनकी नीतियां एक जैसी हैं। दोनों पार्टियों ने मप्र में भ्रष्टाचार और लूट मचा रखी है।''