Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में पुलिस ने समर सिंह के दोस्त संजय सिंह को दबोचा, जानिए कहां से किया गया गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2023 08:40 AM

police arrested samar singh s friend sanjay singh in akanksha dubey suicide case

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress, Akanksha Dubey,) आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी समर सिंह (Samar Singh) को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेजने के निर्देश के कुछ घंटे बाद वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने...

वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress, Akanksha Dubey,) आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी समर सिंह (Samar Singh) को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेजने के निर्देश के कुछ घंटे बाद वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने मामले के एक अन्य आरोपी संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि संजय की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच (Crime Baranch) और सारनाथ पुलिस ने बुधवार देर शाम आजमगढ़ हाईवे को घेर लिया और संजय को आजमगढ़ अंडरपास (Azamgarh Underpass) से गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesari

आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
आपको बता दें कि 26 मार्च को आकांक्षा का शव उसके होटल के कमरे में लटका मिलने के बाद उसकी मां मधु सिंह ने 27 मार्च को सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इससे पहले सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सुरभि पाठक की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सारनाथ पुलिस को समर सिंह को 17 अप्रैल तक 5 दिन की रिमांड पर लेने का आदेश दिया था।

PunjabKesari

समर सिंह को 8 अप्रैल को गाजियाबाद से किया गया था गिरफ्तार
जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराधी) आलोक चंद्र शुक्ला ने बताया कि समर सिंह के वकीलों द्वारा बुधवार सुबह आपत्ति दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने सबूत जुटाने के लिए सारनाथ पुलिस की ओर से और पूछताछ के लिए रिमांड मांगने की अर्जी पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। समर को 8 अप्रैल को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा उसे वाराणसी लाया गया और 9 अप्रैल को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। सारनाथ पुलिस ने समर से 7 दिन की रिमांड पर आगे की पूछताछ के लिए अर्जी दायर की थी क्योंकि उसका मोबाइल फोन बरामद नहीं हो सका था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!