₹47,573 करोड़ की परियोजनाओं के साथ बिजली, पानी, मेट्रो और सड़क... यूपी को मिलेगा PM मोदी का ऐसा तोहफा, जो रच देगा इतिहास!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 May, 2025 06:35 AM

pm modi will come to kanpur today  will give a gift of 47573 crore to up

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यानी आज (30 मई) कानपुर का दौरा करेंगे और 47,573 करोड़ रुपए से अधिक की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, यह कार्यक्रम ना केवल कानपुर...

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यानी आज (30 मई) कानपुर का दौरा करेंगे और 47,573 करोड़ रुपए से अधिक की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, यह कार्यक्रम ना केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक के नए भूमिगत खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इस रूट पर चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जैसे पांच नए भूमिगत स्टेशन तैयार किए गए हैं।

कानपुर मेट्रो विस्तार और ऊर्जा परियोजनाओं से UP में होगी बेहतर कनेक्टिविटी और बिजली आपूर्ति
बयान के मुताबिक, मेट्रो के इस विस्तार से शहर के लाल इमली, ‘जेड स्क्वायर मॉल', ग्रीनपार्क स्टेडियम, परेड मैदान, बुक मार्केट और सोमदत्त प्लाजा जैसे महत्वपूर्ण स्थान सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। बयान में बताया गया कि अब तक आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक 9 स्टेशन सेवा में हैं और इस विस्तार से मेट्रो सेवा और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं तेज होगी। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों और पनकी में एक तापीय विद्युत परियोजना की शुरूआत करेंगे। इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को स्थायी और भरपूर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। बयान में बताया गया कि इसके अलावा पनकी ऊर्जा संयंत्र से कल्याणपुर तक दो नए रेलवे पुल का लोकार्पण भी किया जाएगा।

नए पुलों से ईंधन आपूर्ति सुधरेगी, बिनगवां में जल उपचार संयंत्र से बढ़ेगा जल संरक्षण
बयान के मुताबिक, इन पुलों के माध्यम से कोयला और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति संभव हो सकेगी, जिससे ऊर्जा संयंत्र की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी बिनगवां में 40 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) क्षमता वाला टर्सरी जल उपचार संयंत्र भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बयान के मुताबिक, यह संयंत्र सीवरेज के पानी को उपचारित कर औद्योगिक और सिंचाई उपयोग हेतु दोबारा प्रयोग करने योग्य बनाएगा, जिससे जल संरक्षण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलेगा।

बिठूर में अग्निशमन केंद्र और यूपी में डिजिटल परियोजनाओं का उद्घाटन, ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि
बयान में बताया गया कि कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नए अग्निशमन केंद्र और इसके आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थित कई परियोजनाओं का भी डिजीटल रूप से उद्घाटन करेंगे। डिजिटल रूप से शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में ग्रेटर नोएडा में 132 किलोवाट (केवी) के दो विद्युत उपकेंद्र व जवाहरपुर, ओबरा सी और खुर्जा में तापीय विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं। बयान में बताया गया कि इन परियोजनाओं से पूरे प्रदेश में ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था और औद्योगिक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री मोदी 441 करोड़ रुपये से अधिक की 3 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनमें कानपुर व आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!