कोरोना वैक्सीन के बजाए 3 महिलाओं को 'रेबीज' का टीका देने पर फार्मासिस्ट बर्खास्त

Edited By Umakant yadav,Updated: 15 Apr, 2021 01:35 PM

pharmacist sacked for giving  rabies  to 3 women instead of corona vaccine

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक के बदले रेबीज का टीका लगा देने के मामले में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि अन्य को निलंबित कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक के बदले रेबीज का टीका लगा देने के मामले में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि अन्य को निलंबित कर दिया गया है।

जिला अधिकारी जसजीत कौर द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उपमंडल अधिकारी उद्धव त्रिपाठी द्वारा पेश जांच रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।


PunjabKesari
पिछले सप्ताह सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) के परिवार ने बताया था कि ये तीनों महिलाएं काविड-19 का टीका लेने के लिए कांधला के अस्पताल गयी थीं। लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें रेबीज के टीका की पर्ची दी गयी। दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बाद, मामले की जांच का आदेश दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!