हेलो ... इतनी गोली मारेंगे कि कोई पहचानेगा नहीं ... भाजपा विधायक को भी ठोक देंगें, पत्रकार और विधाक को धमकी देने का ऑडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Jun, 2025 01:50 PM

person threatens to shoot bjp mla and journalist audio goes viral

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक शख्स ने संतोष विश्वकर्मा नाम के पत्रकार और सदर से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक शख्स ने संतोष विश्वकर्मा नाम के पत्रकार और सदर से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित पत्रकार ने फोन करने वाले के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया धमकी देने वाले ने विधायक के वाहन पर हमले की बात भी कही। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर हथियार की तस्वीर भी भेज दी।

PunjabKesari

हालांकि ये मामला भाजपा विधायक और पत्रकार से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने बिना देर किए ही  केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी विक्रांत वीर ने मामले की जांच सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी को सौंपी। जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। सीओ सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!