इस किन्नर की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, जानिए क्या कर दिया ऐसा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Oct, 2019 11:50 AM

people are not tired of praising this shemale know what you have done

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के एक किन्नर ने जिले के बड़े बड़े धनाड्य मर्दो को आइना दिखाने का काम किया जिससे एक गरीब बेटी का हाथ पीला हो गया। उपेक्षित समुदाय द्वारा यह पुण्य कार्य करने की चर्चा पूरे जिले में हो रही...

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में जौनपुर के एक किन्नर ने जिले के बड़े बड़े धनाड्य मर्दो को आइना दिखाने का काम किया जिससे एक गरीब बेटी का हाथ पीला हो गया। उपेक्षित समुदाय द्वारा यह पुण्य कार्य करने की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। लोग जहां एक किन्नर की तारीफ करते नहीं थक रहे है वहीं अमीर लोगो को कोष भी रहे है।

फिलहाल किन्नर ने शादी का पूरा खर्च उठाते हुए एक गरीब परिवार का घर बसा दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में चंदवक थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के मसौड़ा पुरवा निवासी इंद्राज निषाद अपनी बेटी अंजू की शादी गरीबी के कारण करने में असमर्थ व परेशान थे।

उनकी इस परेशानी की जानकारी रिश्तेदारों व परिचितों के माध्यम से चंदवक केंद्र के गुरु माला किन्नर को हुई तो वह अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए शादी का सारा खर्च वहन कर चंदवक थाना परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में बुधवार को अंजू व रामचंद्र निषाद निवासी ग्राम कटैला थाना समसाबाद आगरा की शादी कराई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!