RSS व CM योगी पर ओवैसी का जुबानी हमला, कहा- इन्हें Secularism से एलर्जी
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 09 Mar, 2021 03:26 PM

हैदराबाद के सांसद व एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ''सेकुलरिज्म'' के विरोध में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए
हैदराबाद/लखनऊः हैदराबाद के सांसद व एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'सेकुलरिज्म' के विरोध में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है।
उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में आरएसएस और योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि संघ को धर्मनिरपेक्षता से एलर्जी है क्योंकि वह देश को बहुसंख्यकों के स्टेट के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, बंधुता और समानता संविधान की प्रस्तावना का प्रमुख हिस्सा हैं। संविधान के आर्टिकल्स 14, 19, 22, 25, 26, 29 और 30 ये सभी हमारी धर्म निरपेक्ष परंपरा का रिफ्लेक्शन हैं।
गौरतलब है कि सीएम योगी ने शनिवार को रामायण विश्वमहाकोश की पूर्वपीठिका के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि सेकुलरिज्म भारत की संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक मंच पर लाने में बहुत बड़ा खतरा है।