अग्निपथ Protest को लेकर परिचालन बाधित! लखनऊ से गुजरने वाली 40 ट्रेनें निरस्त, यात्री परेशान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Jun, 2022 11:46 AM

operations disrupted due to agneepath protest 40 trains passing through

सेना में भर्ती को लेकर केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध का असर सीधा परिचालन पर पड़ रहा है। बिहार में प्रदर्शन के चलते लखनऊ से गुजरने वाली 40 ट्रेनें शनिवार को निरस्त कर दी गईं। इससे हजारों यात्रियों को परे...

लखनऊ: सेना में भर्ती को लेकर केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध का असर सीधा परिचालन पर पड़ रहा है। बिहार में प्रदर्शन के चलते लखनऊ से गुजरने वाली 40 ट्रेनें शनिवार को निरस्त कर दी गईं। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 15112 वाराणसी-सिटी छपरा एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14007 रक्सौल-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12553 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त कर दी गईं।

इसके अलावा 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 02564 नई दिल्ली- सहरसा स्पेशल, 02570 नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के कैंसिल होने से रिजर्वेशन कराकर सफर करने वालों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं।

उत्तर रेलवे की ट्रेनों की भी रूकी रफ्तार 
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के चलते 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी, 13430 आनंदविहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 15274 आनन्दविहार टर्मिनल-रक्सौल, 13258 आनन्दविहार टर्मिनल-दानापुर, 12392 नई दिल्ली- राजगीर एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्दविहार टर्मिनल, 13257 दानापुर-आनन्दविहार टर्मिनल, 12355 पटना-जम्मूतवी, 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस व 12523 न्यूजलपाईगुड़ी-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!