Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Jan, 2025 05:50 PM
संभल, बागपत, बदायूं, फिरोजाबाद और बरेली के बाद अब अलीगढ़ में भी मंदिर-मस्जिद का नया विवाद सामने आया है। यहां की ऐतिहासिक ऊपरकोट जामा मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा किया गया है।
Aligarh News, (अंकुश): संभल, बागपत, बदायूं, फिरोजाबाद और बरेली के बाद अब अलीगढ़ में भी मंदिर-मस्जिद का नया विवाद सामने आया है। यहां की ऐतिहासिक ऊपरकोट जामा मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा किया गया है।
सोमवार को जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने न्यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट की तरफ से 15 फरवरी को सुनवाई की तिथि निहित की गई है। दायर याचिका में पंडित केशव देव ने दावा किया है कि अलीगढ़ के ऊपरकोट की जामा मस्जिद के स्थान पर हिंदू राजाओं का बाला ए किला था जिसके स्थान पर कुछ लोगों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमा मस्जिद स्थापित कर दी गई थी। आरटीआई एक्टिविस्ट के द्वारा इस संबंध में पुरातत्व विभाग से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई थी।
आईटीआई से मिली जानकारी में पुरातत्व विभाग द्वारा जामा मस्जिद के स्थान पर पूर्व में बौद्ध स्तूप,जैन मंदिर और शिव मंदिर होने की जानकारी दी गई है। सभी साक्ष्यों को लेकर पंडित केशव देव की तरफ से सोमवार को अलीगढ़ न्यायालय में वाद दायर किया गया है। जिसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को मीडिया को देते हुए बताया कि न्यायालय की तरफ से 15 फरवरी को सुनवाई की तिथि निहित की गई है।