Edited By Ramkesh,Updated: 09 Apr, 2025 05:58 PM

जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक मकान के बंद कमरे में मां और बेटी के शव कंबल में लिपटे हुए पाए गए। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सहायक पुलिस आयुक्त (लोहा मंडी) मयंक तिवारी ने बताया पुलिस द्वारा मंगलवार की रात घर का ताला...
आगरा: जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक मकान के बंद कमरे में मां और बेटी के शव कंबल में लिपटे हुए पाए गए। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सहायक पुलिस आयुक्त (लोहा मंडी) मयंक तिवारी ने बताया पुलिस द्वारा मंगलवार की रात घर का ताला तोड़ने पर कमरे में कंबल में लिपटे शबीना (40) और उसकी बेटी इनाया (09) के शव मिले। शवों की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत चार-पांच दिन पहले हुई है।
तिवारी ने बताया कि महिला और उसकी पुत्री का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राशिद नाम के व्यक्ति के साथ शबीना की शादी हुई थी। वह राशिद की दूसरी पत्नी थी। राशिद फरार है। आशंका है कि राशिद ने अपनी पत्नी और सौतली बेटी की हत्या की और फरार हो गया है।
पुलिस को शक है कि रशीद ने ही पत्नी और सौतेली बेटी की हत्या की और फरार हो गया। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि रशीद ने शबीना से दूसरी शादी की थी। पारिवारिक विवाद की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। फिलहाल दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है? हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है।