कोरोना महामारी को लेकर "मुस्लिम परिवार" ने "राम नवमी" पर पूजन कर मांगी मन्नत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Apr, 2021 10:34 AM

muslim family vows to pray on ram navami due to

देश में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार ने रामनवमी के दिन घर में स्थापित राम दरबार की पूजा अर्चना कर श्रीराम से जल्द से जल्द सब कुछ ठीक करने की मन्नत मांगी। दरअसल अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाका स्थित...

अलीगढ़: देश में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार ने रामनवमी के दिन घर में स्थापित राम दरबार की पूजा अर्चना कर श्रीराम से जल्द से जल्द सब कुछ ठीक करने की मन्नत मांगी। दरअसल अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाका स्थित एडीए कॉलोनी निवासी बीजेपी नेत्री रूबी आसिफ खान और उनके पति आसिफ खान ने मिलकर अब से कुछ महीनों पहले अपने घर में राम दरबार स्थापित किया था। जहां आज राम नवमी के अवसर पर पूजा अर्चना की।

दंपति का कहना है कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते त्राहि-त्राहि मची हुई है। कई सारी जाने भी जा चुकी हैं। जिसको लेकर श्रीराम से मन्नत और दुआ मांगी है कि ईश्वर सभी की मदद करें और जल्द से जल्द सब कुछ ठीक कर दें। बता दें इस मुस्लिम परिवार ने घर में उस वक्त राम दरबार स्थापित किया था, जब इनका एक बेटा बीमार होने के चलते बेहद गंभीर अवस्था में अस्पताल के अंदर एडमिट था। जब कहीं से कोई दवा काम नहीं की थी तो ईश्वर से दुआ मांगी थी कि जब बच्चा ठीक हो जाएगा तो घर पर मंदिर स्थापना कर पूजा अर्चना करेंगे। उस वक्त से ही श्री राम और अन्य देवी देवताओं में आस्था परिवार की बढ़ गई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!