सावन पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल! मुस्लिम समुदाय ने कावड़ियों पर बरसाए फूल, भाईचारे का दिया संदेश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jul, 2025 06:00 PM

muslim community showered flowers on kavadias

सावन के महीने में एक बार फिर प्रयागराज की सरज़मीं ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत तस्वीर पेश की। दशाश्वमेध घाट पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्त कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया। उन्हें न सिर्फ फूल बरसाए गए, बल्कि खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): सावन के महीने में एक बार फिर प्रयागराज की सरज़मीं ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत तस्वीर पेश की। दशाश्वमेध घाट पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्त कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया। उन्हें न सिर्फ फूल बरसाए गए, बल्कि खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की गई।
PunjabKesari
मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी हम सब एकजुट होकर यहां आए हैं। कावड़ियां भाई कई किलोमीटर का सफर तय कर, कष्ट सहते हुए यहां आते हैं। उनकी आस्था का हम सम्मान करते हैं और ये हमारा भी कर्तव्य है कि जब वे हमारे शहर में आते हैं, तो हम पूरे सम्मान और प्रेम से उनका स्वागत करें। लोगों ने यह भी कहा कि, "हम चाहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान में एक ऐसा संदेश जाए, जिसमें देशप्रेम, आपसी भाईचारा और मेलजोल झलके। हिंदू-मुस्लिम के बीच जो फासले कुछ लोग पैदा करना चाहते हैं, उन्हें खत्म करने की जरूरत है। हम कल भी भाई थे, आज भी भाई हैं और कल भी रहेंगे। यही प्रयागराज की पहचान है।
PunjabKesari
इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घाटों पर जाकर गंगा और यमुना की तहज़ीब को ज़मीन पर उतारा। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश भी यही है कि समाज में किसी के दिल में खटास न हो, नफरत की कोई जगह न हो। हम लोग इसी भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।” इस एक पहल ने न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे देश में आपसी सौहार्द, एकता और सद्भावना का मजबूत संदेश दिया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!